Inquiry

Inquiry

For any Query or regarding horoscope & consultancy, any astrological solution, please feel free to contact us any time.

ज्योतिष को वेदों कि आँखें भी कहा जाता है। ऐसा कहा गया है। "ज्योतिष वेदानां चक्षुः ". ज्योतिष के द्वारा भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में जाना जाता है।
किसी के जीवन में कब अच्छा समय आयेगा, कब बुरा समय आयेगा, कब भाग्योदय होगा, कब विवाह होगा, क्या करना चाहिए , कब करना चाहिए आदि का ज्ञान बड़ी ही आसानी से पता लगा लिया जाता है।
महत्त्वपूर्ण बात ये है कि इस विषय के द्वारा हम ये जान सकते है कि वास्तव में हम किस प्रकार से इस जीवन में पूर्ण सफलता हासिल कर सकते हैं। इसी कारण से पुराने समय से राजा- महाराजा और विद्वान् लोग ज्योतिष विषय का लाभ लेते आये हैं अपने विभिन्न प्रयोजनों को सिद्ध करने के लिए।
इसके द्वारा हम अपने भविष्य में झाँक सकते हैं.
ज्योतिष विद्या के द्वारा हम अपने अच्छे और बुरे समय से अवगत हो सकते हैं.
इसके द्वारा हम ये भी जान सकते हैं की कौन सा रत्न, कौनसा दिन हमारे लिए उचित है.
इसके द्वारा हम अपना इष्ट भी पता कर सकते हैं अर्थात हम ये देख सकते हैं की कौन से भगवान् की पूजा हमारे लिए श्रेष्ठ है.
इसके द्वारा हम ये भी जान सकते हैं की कोई बिमारी हमारा पीछा क्यूँ नहीं छोड़ रही है.
प्रेम संबंधों में हमे सफलता क्यूँ नहीं मिल रही है.
क्यूँ बार बार हम परास्त होते है, क्यूँ हमे ज्यादा संघर्ष करना होता है.
क्यूँ ववाह में अड़चन आ रही है और उसका समाधान क्या हो सकता है.
कौन सी धातु हमारे लिए अच्छा है.
ज्योतिष द्वारा हम अपने व्यक्तित्व के बारे में भी बहुत कुछ जान सकते हैं जैसे कौन से ग्रह के द्वारा हम सफल हो सकते हैं और उससे कौन सा गुण हमारे पास ज्यादा है.
इसके द्वारा हम ये भी जान सकते हैं की किस गुण के कारण हमें सबसे ज्यादा नुक्सान होता है.
कौन सी दिशा हमारे लिए श्रेष्ठ है.
अतः देखा जाए तो ज्योतिष हमे बहुत कुछ बताता है और जीवन के हर पहलु के बारे में कुछ न कुछ रहस्य हम इसके द्वारा जान सकते हैं| आप भी ज्योतिषीय सलाह लें और अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं को जानें|

परामर्श के लिए क्लिक करे ?

Start a Consultation

Hi! Click one of our executive below to chat on Whatsapp

The team typically replies in a few minutes.